सड़क दुर्घटना में घायल युवक की मौत
मनियर (बलिया) । सड़क दुर्घटना में घायल युवक की वाराणसी में इलाज के दौरान निधन हो गया। मामला मनियर थाना क्षेत्र के छितौनी गांव की है ।घटना के विषय में बताया जाता है कि विगत रविवार के दिन सायं काल 7:10 बजे बाइक से मनियर थाना क्षेत्र के छितौनी निवासी अजमल खान 20 वर्ष पुत्र जुमराती एवं उसके सगे बुआ के लड़के गुलजारी 20 वर्ष पुत्र मोहम्मद इस्लाम एक बाइक पर सवार होकर रिश्तेदारी में खेजुरी थाना क्षेत्र के जनुआन किसी बर्थडे में शामिल होने जा रहे थे कि मनियर रानीपुर पेट्रोल पंप के पास छत ढलाई करने वाली मशीन व ट्रैक्टर के चपेट में आ गए जिससे अजमल खान बुरी तरह से घायल हो गया एवं बाइक पर बैठे गुलजारी को हल्के चोटे आई। घायल अजमल खान को वाराणसी के किसी निजी हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था जहां सोमवार के दिन करीब 1:30 बजे दिन में उसकी मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही क्षेत्र में कोहराम मच गया।
रिपोर्ट - वीरेंद्र सिंह

No comments