Header Ads

Header ADS

सोनू सिंह ने उदारता का परिचय दिया


 मनियर (बलिया) ।अर्थ भोगी समाज ऐसे बदलता जा रहा है जहां छोटे परिवार में अब बुजुर्गों को रखना भी परिवार अपने को बोझ महसूस कर रहा है। ऐसे परिवार की देखरेख के लिए हर जनपद में वृद्धा आश्रम खोले गए हैं ।वृद्धा आश्रम में रह रहे माता-पिता के बच्चों को दूसरों से भी प्रेरणा लेने की जरूरत है जो अपने माता-पिता की सेवा करते हुए इन वृद्धों को भी अपने आय का मामूली अंश निकाल कर सेवा कर रहे हैं।

 बात कर रहे हैं मनियर के रामपुर पूरब निवासी सोनू सिंह की जो हमेशा अपने कमाई का कुछ हिस्सा निकाल कर समाज सेवा में लगाते हैं ।वह रविवार के दिन गड़वार के वृद्धाश्रम में पहुंचकर वहां के बृद्धों को फल एवं 2 माह की दवा वितरित किया ।उनके साथ में सुनील पाठक, इंद्र भूषण सिंह ,बृजेश तिवारी मौजूद थे ।सोनू सिंह की अक्सर समाज सेवा में रुचि रहती है। वह गर्मी के दिनों में कभी-कभी हॉस्पिटल पर प्याऊ की व्यवस्था करते हैं तो स्वास्थ्य शिविरों में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं। वह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनियर पर एक मामूली कर्मचारी है।


रिपोर्ट - वीरेंद्र सिंह

No comments

Powered by Blogger.