Header Ads

Header ADS

विद्यालय के कंप्यूटर चोरी का असफल प्रयास*


मनियर  (बलिया) । मनियर थाना क्षेत्र के पिलूई गांव में कम्पोजिट विद्यालय का ताला तोड़कर सोमवार की बीती रात चोरों ने कंप्यूटर एवं उसके अन्य सामान एपीओ, मॉनिटर, प्रिंटर ,यूपीएस एवं केवल चुराने का असफल प्रयास किया। संजोग अच्छा रहा कि गेहूं की सिंचाई कर रहे लोगों की टॉर्च की रोशनी पड़ने के कारण चोर सामान छोड़कर भाग गए। सुबह टहलने निकले लोगों ने देखा कि विद्यालय के छज्जा पर कंप्यूटर का सामान पड़ा हुआ है ।किसी अनहोनी की आशंका होने पर ग्रामीणों ने इसकी सूचना मोबाइल द्वारा विद्यालय के प्रधानाध्यापक शंभू  नाथ राम को दी। मौके पर पहुंचे  प्रधानाध्यापक ने इसकी सूचना मनियर पुलिस को दी ।आकर पुलिस ने मौका मुआयना किया ।चोरी  के प्रयास  से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है।


रिपोर्ट - वीरेंद्र सिंह

No comments

Powered by Blogger.