Header Ads

Header ADS

7 वर्ष पूर्व बनी सड़क क्षतिग्रस्त


 मनियर (बलिया) । भागीपुर माइनर से बड़सरी गांव में चकछितू होते हुए जाने वाला संपर्क मार्ग पर बनी सड़क बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है ।उक्त सड़क पर सड़क निर्माण में लगाई गई बजरी उखड़ कर सड़क पर फैल रही है जिससे आए दिन राहगीर घायल हो रहे हैं ।बड़सरी जागीर निवासी संजय सिंह ने बताया कि यह सड़क करीब 7वर्ष पूर्व बनी थी ।

गुणवत्ता विहिन सड़क के निर्माण होने के कारण 7साल के अंदर ही यह सड़क बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है जिससे आवागमन में काफी बाधा उत्पन्न हो रही है। सरकारी धन की लूट खसोट के कारण गुणवत्ता विहीन सड़कों की निर्माण हो रहा है जो 5 से 7साल में ही सड़क चलने लायक नहीं रह रही है ।लूट खसोट का आलम यह है कि ठेकेदार से ले करके अधिकारी मालामाल हो रहे हैं जिसका खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है। देखा जाय तो जो सरकारी धन है वह किसी न किसी रूप में जनता द्वारा टैक्स के रूप में  वसूला जाता है जो भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रहा है।


रिपोर्ट - वीरेंद्र सिंह

No comments

Powered by Blogger.