Header Ads

Header ADS

मेडिकल स्टोर के सामने से चोर ने उड़ाई बाइक


 सिकन्दरपुर, (बलिया) । मेडिकल स्टोर संचालक के दरवाजे पर खड़ी बाइक उठा ले गए चोर, चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद ।नगर के मोहल्ला डोमनपुरा निवासी गौतम जयसवाल की हॉस्पिटल गेट के सामने मेडिकल स्टोर की दुकान तथा उसी के ऊपर आवासीय मकान है भी है।जहां दरवाजे पर उनकी डिस्कभर बाइक (UP60.AA.2186) खड़ी थी।गुरुवार की दोपहर को गौतम जयसवाल किसी कार्यवश बाइक के पास गए तो बाइक वहां पर नहीं थी। 

जिसके बाद उन्होंने काफी खोजबीन थी परंतु बाइक का कहीं पता नहीं चला।जब दुकान के बाहर लगे कैमरे को उन्होंने खंगाला तो cc कैमरे के समय अनुसार दोपर 3:45 पर एक युवक उक्त बाइक को वहां से लेकर जाता हुआ दिखाई दिया।जिसके बाद गौतम जयसवाल ने चौकी प्रभारी सिकंदरपुर मुरारी मिश्रा को उक्त बाइक के चोरी की लिखित तहरीर दे दिया है।


रिपोर्ट - शैलेन्द्र गुप्ता

No comments

Powered by Blogger.