Header Ads

Header ADS

तेजतर्रार एसआई देवेन्द्र दुबे को एसपी ने सौंपी नई जिम्मेदारी,

 सिकन्दरपुर, (बलिया) । स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत मालदह चौकी इंचार्ज देवेंद्र नाथ दुबे को एसपी राजकरन नैय्यर ने रविवार की देर शाम नगरा थानाध्यक्ष बनाते हुए नई जिम्मेदारी सौंपी है। बेशक इसे विभागीय प्रोन्नति के रुप मे देखा जा सकता है, लेकिन इसकी सबसे बड़ी वजह पांच साल पूर्व हुए साम्प्रदायिक दंगे की आग में झुलस रहे सिकन्दरपुर को पटरी पर लाने में इनकी अहम भूमिका को माना जा रहा है। 

सितंबर 2017 का अंतिम सप्ताह सिकन्दरपुर के इतिहास में एक काला धब्बा है। ताजिया जुलूस के दौरान कुछ अराजक तत्वों की हरकत ने कस्बा के माहौल में न सिर्फ जहर घोल दिया बल्कि देखते ही देखते दो समुदाय आमने सामने आ गए। इस घटना में आधा दर्जन से अधिक लोग गम्भीर रूप से जख्मी हो गए थे। जबकि दर्जनों गाड़ियां फूंक दी गई थीं।

उस दौरान स्थानीय चौकी इंचार्ज रहे सरफराज खां को एसपी अनिल कुमार ने जिला मुख्यालय से अटैच करते हुए ताखा चौकी इंचार्ज पर तत्काल ज्वाइन किये तेज तर्रार एसआई देवेन्द्र नाथ दुबे को सिकन्दरपुर भेज दिया। जनता की उम्मीदों पर खरा उतरते हुए एसआई देवेन्द्र दुबे ने न सिर्फ माहौल को शांत बनाने में अहम भूमिका निभाई अपितु एक सप्ताह की कड़ी मशक्कत के बाद द्वेष की आग पूरी तरह ठंडा भी कर दिया। इनकी कार्यकुशलता और मिलनसार व्यक्तित्व से दोनों समुदायों के लोग काफी प्रभावित थे। लोगबाग उसी समय शासन स्तर से बड़े पुरस्कार की अपेक्षा कर रहे थे। लेकिन उस दरम्यान करीब दो साल की सेवा देने के बाद इनको रतसड़, सियर, बलिया मंडी चौकी इंचार्ज व पकवाइनार चौकी इंचार्ज रहते हुए सेवा देनी पड़ी। उसके बाद नरही थाने पर बतौर एसआई कार्य करने का मौका मिला। बाद में लालगंज चौकी की जिम्मेदारी सौंपी गई। करीब पांच माह पहले लालगंज से मालदह चौकी इंचार्ज बनाये गए थे। एसपी ने 10 अप्रैल की देर शाम उक्त आदेश जारी कर नगरा थानाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंप दी। आदेश की सूचना मिलते ही स्थानीय निवासी भी खुशी से झूम उठे। सबका यही कहना था कि वे इसके वास्तविक हकदार हैं।


रिपोर्ट - शैलेन्द्र गुप्ता

 


No comments

Powered by Blogger.