Header Ads

Header ADS

नवरात्र में लगे स्वास्थ्य शिविर का समापन विधायिका केतकी सिंह ने किया


 मनियर (बलिया) । स्थानीय थाना क्षेत्र में नवका ब्रह्म के स्थान पर श्रद्धालुओं के लिए सामाजिक चेतना समिति द्वारा आयोजित निशुल्क स्वास्थ्य  शिविर का रविवार को नौवें दिन बांँसडीह विधानसभा की विधायिका केतकी सिंह ने समापन किया । इसके पूर्व केतकी सिंह ने नवका ब्रह्म स्थान पर पूजा-अर्चना भी की। इस अवसर पर केतकी सिंह ने क्षेत्र की जनता की कुशल मंगल के लिए नवका ब्रह्म एवं बुढ़वा ब्रह्म से प्रार्थना किया कि हमारे क्षेत्र के लोगों को दैविक आपदा से बचाए रखें। आयोजक गणों ने विधायिका केतकी सिंह को स्मृति  चिन्ह देकर सम्मानित किया ।इस मौके पर नवका ब्रह्म समिति के अध्यक्ष सुमन जी उपाध्याय ,सामाजिक चेतना समिति के अध्यक्ष मदन सचेस, भाजपा मंडल अध्यक्ष शितांशु गुप्ता ,डॉक्टर अजय सिंह एवं उनकी टीम, टुनटुन सिंह, पिंटू सिंह ,योगेंद्र सिंह, युवा नेता गोपाल जी सिंह, महंत दास ,भवानी सिंह, राजेश सिंह ,विनय सिंह ,सतीश सिंह ,पिंटू रावत ,अजय पटेल, सूरज उपाध्याय सहित आदि लोग मौजूद रहे।


रिपोर्ट - वीरेंद्र सिंह

No comments

Powered by Blogger.