Header Ads

Header ADS

मनियर के दियारे क्षेत्र में अधेड़ की शव मिलने से सनसनी


 मनियर (बलिया) मनियर थाना क्षेत्र के एलासगढ़ निवासी 55 वर्षीय अधेड़ का शव दियारे क्षेत्र में मिलने से सनसनी फैल गई ।उक्त व्यक्ति विहार क्षेत्र के दियारे में में गेहूं काटने गया था। घर के लोग दोपहर में जब खाना लेकर पहुंचे तो देखा कि दियारे क्षेत्र के एलासगढ़ में बालू के रेत पर उसका शव पड़ा हुआ है। इसकी सूचना मनियर थाने को दी गई। घटनास्थल यूपी बिहार बॉर्डर का है ।मनियर पुलिस शव को कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण के लिए भेजने की तैयारी में है। 

जानकारी के अनुसार श्री विभूति चौहान 55 वर्ष पुत्र स्वर्गीय इंद्रासन चौहान गेहूं काटने म़जदूरी पर दूसरे के खेत में गया हुआ था। वह कब घटनास्थल पर गया और कैसे मरा? अन्य मजदूरों को जानकारी नहीं हुई । दबी जुबान यह चर्चा रही कि कहीं दारू की भट्टी पर यह दारू तो नहीं पिया । मृतक के  घर पर उसकी बहू नीतू पत्नी श्रवण एवं मृतक के अन्य नाबालिग 3 लड़के व एक बालिग लड़की है तथा दो बालिग लड़के बाहर मजदूरी करते हैं। मृतक की पत्नी शैल कुमारी की मौत पहले ही हो चुकी है तथा उसके दो लड़के श्रवण एवं शैलेश बाहर है ।घर पर अखिलेश अभिषेक अजीत व एक पुत्री रिंकू है ।घटना कैसे हुई? यह कोई बताने के लिए तैयार नहीं है। समाचार लिखे जाने तक पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी में जुटी हुई थी ।घटना करीब 5:30बजे शाम शनिवार की है ।


रिपोर्ट - वीरेंद्र सिंह

No comments

Powered by Blogger.