उद्योग व्यापार मंडल के जिला प्रभारी व पूर्व चेयरमैन ने बंदी का समर्थन किया
मनियर (बलिया) । यूपी बोर्ड पेपर लीक प्रकरण में गिरफ्तार तीन पत्रकारों की रिहाई की मांग को लेकर आंदोलित संयुक्त पत्रकार संघर्ष मोर्चा ने 16 अप्रैल को बलिया बंद का ऐलान किया है। गुरुवार को संयुक्त पत्रकार संघर्ष मोर्चा की बैठक के दौरान यह निर्णय लिया गया।
संयुक्त पत्रकार संघर्ष मोर्चा द्वारा बंदी का उप्र राज्य कर्मचारी महासंघ बलिया, उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ बलिया, डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन, सेवा निवृत्त शिक्षक कर्मचारी-अधिकारी समन्वय समिति, रसोइया संघ, अधिवक्ता संघ, कोटेदार संघ, टैक्स बार एसोसिएशन, भूतपूर्व सैनिक संगठन, ट्रेड यूनियन, छात्र संगठन तथा विभिन्न व्यापारियों के अलावा कई राजनीतिक और सामाजिक संगठनों ने भी समर्थन किया है। इसी क्रम में
अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला प्रभारी बलिया एवं आदर्श नगर पंचायत मनियर के पूर्व चेयरमैन प्रदीप गुप्ता ने 16 अप्रैल 2022 दिन शनिवार को तीन पत्रकारों की रिहाई एवं जिला अधिकारी बलिया व पुलिस अधीक्षक बलिया की बर्खास्तगी के लिए बलिया बंदी का समर्थन किया है। पूर्व चेयरमैन प्रदीप गुप्ता ने कहा कि बेगुनाह पत्रकारों को फर्जी मुकदमे में फंसाया गया है ताकि अधिकारियों की मनमानी चलती रहे और कोई उनका पर्दाफाश न करें। बलिया जिला प्रशासन अपने गुनाह को छिपाने के लिए पत्रकारों पर मुकदमा कराया। मैं सभी व्यापारी बंधुओं से अनुरोध करता हूं कि अपने प्रतिष्ठान /दुकान को बंद कर बलिया बंदी का समर्थन करें।
रिपोर्ट - वीरेंद्र सिंह

No comments