Header Ads

Header ADS

मित्र सहायता परिवार की मदद से गरीब बेटी का हाथ पीला हुआ


 मनियर (बलिया) । बेटी का हाथ पीला करना किसी पिता के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है। फिर उस पिता के लिए तो और मुश्किल काम हो जाता है जिसका जवान बेटा बाहर कमाने गया हो और उसकी अज्ञात हत्यारों द्वारा हत्या कर दी गई हो। फिर भी  उस पिता को अपनी जवान बेटी की हाथ पीला करना दुरुह कार्य था। एक ऐसा ही मामला गाजीपुर जनपद के कसमाबाद क्षेत्र में देखने को मिला जहां एक प्रजापति परिवार का कुनबा रहता है ।प्रजापति परिवार की लड़की की शादी विगत 22 अप्रैल को थी ।बेटी की शादी के लिए पैसे नहीं थे ।

घर की आर्थिक स्थिति बहुत दयनीय थी। उस परिवार को सोशल मीडिया के माध्यम से मित्र सहायता परिवार के बारे में पता चला और दूरभाष पर उसने इस परिवार के अध्यक्ष बड़े लाल यादव से संपर्क किया तथा अपनी मजबूरी का बयान किया। मित्र सहायता परिवार ने अपने फेसबुकिया मित्रों से सहायता लेकर लड़की के लिए बेड, अलमारी ,बाक्स, सिंगार बॉक्स, ड्रेसिंग टेबल, रजाई ,गद्दा ,कुर्सी मेज सहित छ:साड़ी तथा दैनिक उपयोग की कुछ वस्तुओं को लेकर उस परिवार के सहयोग करने के लिए पहुंचा और गरीब बेटी की शादी में हाथ बढ़ाया। मित्र सहायता परिवार  के अध्यक्ष बड़े लाल यादव के नेतृत्व में उप प्रबंधक ओम प्रकाश यादव, प्रवक्ता राजू यादव, अभिषेक मौर्य ,आनंद तिवारी ,रितेश वर्मा, सैनिक सेवा संस्थान के प्रमोद यादव मौजूद रहे। बेटी के लिए इतनी मदद पाकर पिता ने मित्र सहायता परिवार की भूरि भूरि प्रशंसा की तथा खुशी मन से बेटी को ससुराल विदा किया।


रिपोर्ट - वीरेंद्र सिंह

No comments

Powered by Blogger.