Header Ads

Header ADS

सिसोटार के राजभर बस्ती में अज्ञात कारणों से लगी आग, एक व्यक्ति की मौत


 सिकन्दरपुर,(बलिया) ।  स्थानीय थाना क्षेत्र के सिसोटार राजभर बस्ती में रविवार की सुबह करीब आठ बजे अज्ञात कारणों से लगी आग में छह रिहायशी झोपड़ियां जल कर राख हो गईं। वहीं, इस घटना में एक व्यक्ति समेत तीन जानवर भी बुरी तरह झुलस गए। सूचना पर जुटे ग्रामीणों ने आनन फानन में झुसले व्यक्ति को सीएचसी सिकन्दरपुर पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां से उसकी गंभीर अवस्था को देखते हुए बनारस के लिए रेफर कर दिया गया।वही बनारस ले जाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। 




क्षेत्र के सिसोटार गांव के राजभर बस्ती निवासी छट्ठू राजभर के परिवार के सभी सदस्य तड़के सुबह खेत में गेहूं काटने गए हुए थे।उसी दरम्यान अज्ञात कारणों से झोपड़ी में आग लग गई। स्थानीय ग्रामीण जब तक आग बुझाने का प्रयास करते तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आगजनी की घटना के समय पास की झोपड़ी में मौजूद छट्ठू ने घर गृहस्थी का सामान जलते देखा तो उसके होश उड़ गए। वह आग बुझाने के प्रयास में जुट गया। पर उसी दौरान झोपड़ी का एक बड़ा हिस्सा टूट कर उसके ऊपर गिर गया। जब तक वह कपड़ा निकालता तब तक वह बुरी तरह जुलस गया। उधर, आग की लपटें लगातार बढ़ती जा रही थीं। देखते ही देखते उनके बगल में स्थित अच्छेलाल की झोपड़ी तक आग पहुंच गई और वह धू-धू कर जल उठी। एक-एक कर दोनों परिवारों की छह झोपड़ियां थोड़ी ही देर में जलकर राख के ढेर में तब्दील हो गईं। 



अगलगी की इस घटना में जहां छट्ठू बुरी तरह झुलस गया, वहीं बगल की झोपड़ी में बंधी एक पड़िया और दो भैंसे भी पचास प्रतिशत तक जल गईं। साथ ही दोनों परिवारों का घर गृहस्थी का सारा सामान भी जल कर राख हो गया। उधर, मौके पर जुटी भीड़ ने काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पाया। आग बुझाने के प्रयास में पड़ोसी युवक मुन्ना का भी हाथ झुलस गया है। आगजनी की घटना के बाद पीड़ित परिवारों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।वहीं घटना की सूचना पाकर पहुंचे ग्राम प्रधान जितेंद्र यादव ने पीड़ितों को 7 बोरा अनाज राहत के रूप में प्रदान किया। तथा आवास देने की बात कही और हर संभव मदद का भरोसा दिया। 



प्राप्त सूचना के अनुसार छट्ठू राजभर को बलिया जिला अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर अवस्था होने के कारण वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया है।आग में झुलसे छट्ठू राजभर की बनारस ले जाते समय रास्ते मे मौत।

 


रिपोर्ट -  शैलेन्द्र गुप्ता

No comments

Powered by Blogger.