बिहार राज्य के महेंद्र नाथ धाम पर गए काजीपुर के एक बुजुर्ग की हुई मौत, परिवार में मचा कोहराम
सिकन्दरपुर बलिया । पत्नी के साथ बिहार राज्य में जल चढ़ाने गए व्यक्ति की हृदय गति रुकने से मौत हो गई मृतक व्यक्ति का अंतिम संस्कार शुक्रवार को सरयू नदी के तट पर किया गया।गुरुवार की सुबह सिकन्दरपुर तहसील क्षेत्र के काजीपुर गांव निवासी दिनेश्वर राम 65 वर्ष अपने पत्नी फुलझरिया देवी के साथ,बिहार राज्य के (मेंहदार गांव) स्थित महेंद्रा नाथ बाबा के स्थान पर जल चढ़ाने गए थे,जल रात्रि को चढ़ाना था, उससे पहले दोपहर को मन्दिर के प्रांगण में स्थित पोखरे का भ्रमण करने की रश्म अदा कर रहे थे,कि उसी दौरान उनकी ह्र्दयगति रुकने मौत हो गई। घटना के बाद मृतक की पत्नी नें लखनऊ अपने पुत्र को फोन से इसकी सूचना दी तथा गांव से अपनें पारिवारिक जन को बुलाकर शव को शुक्रवार की भोर में घर वापस ले आई ,वहीं मृतक के पुत्र नें विधि विधान ने खरीद स्थित सरयू नदी के तट पर उनका अंतिम संस्कार किया।
रिपोर्ट - शैलेन्द्र गुप्ता

No comments