Header Ads

Header ADS

टैबलेट पाकर खिले छात्र-छात्राओं के चेहरे


 सिकन्दरपुर, (बलिया) । क्षेत्र के श्री स्वामी नाथ सिंह सुरेंद्र महाविद्यालय धर्मपुर काजीपुर बलिया के स्नातकोत्तर ( M.A )अंतिम वर्ष के छात्र -छात्राओं को टैबलेट/ स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।शनिवार की दोपहर को आयोजित इस कार्यक्रम में टैबलेट पाकर विद्यालय के छात्र-छात्राओं के चेहरे पर मुस्कान झलकने लगी,छात्र छात्राओं के ख़ुशी से चेहरे खिल उठे। 

कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य, की उपस्थिति में छात्र छात्राओं को स्मार्ट फोन वितरण के दौरान यह बताया गया कि आज के दौर में स्मार्टफोन की शिक्षा में उपयोगिता काफी बढ़ गई है आज जिस प्रकार से ज्ञान का विस्फोट प्रतिदिन हो रहा है टेक्नोलॉजी ही एक ऐसा माध्यम है जिसके द्वारा हम अधिक से अधिक ज्ञान  अर्जित कर उससे लाभान्वित हो सकते हैं। कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉक्टर संतोष कुमार सिंह ,कामेश्वर प्रसाद , अश्वनी सिंह , नजरे आलम, चित्रलेखा इत्यादि मौजूद रहे । कार्यक्रम का संचालन बृजेंद्र श्रीवास्तव द्वारा किया गया ।



रिपोर्ट - शैलेन्द्र गुप्ता

No comments

Powered by Blogger.