Header Ads

Header ADS

मजदूरी करने गए भोपाल एक युवक का हुआ मौत


 सिकन्दरपुर , (बलिया) । थाना क्षेत्र अन्तर्गत उच्च प्राथमिक विद्यालय सिकन्दरपुर निवासी एक युवक का शव उसके घर आतें ही परिजनों में कोहराम मच गया । मिली जानकारी के अनुसार 28 वर्षीय अनिल राजभर पुत्र स्व महेश राजभर निवासी निकट उच्च प्राथमिक विद्यालय एक माह पहले ही अपने दोस्तों के साथ मध्य प्रदेश स्थित भोपाल शहर कमाने गया था । भोपाल मध्यप्रदेश में ही बीतें रविवार को उसके अपने दोस्तों के साथ किसी बात को लेकर कहा सुनी होने लगी और देखते ही देखते मामला मारपीट में बदल गया । इसी दौरान किसी ने धारदार हथियार से अनिल राजभर पर हमला कर दिया , जिससे 28 वर्षीय अनिल राजभर गंभीर रूप से घायल हो गया । आस पास के लोग निकट हॉस्पिटल में ले गए , जहां पर डॉक्टरों उसे मृत घोषित कर दिया ।कागजी कार्रवाई करने के उपरांत बुधवार की दोपहर में अनिल राजभर का शव घर पहुंचा । इस दौरान माता गीता देवी , पत्नी सुनीता देवी व पुत्री नैना का रो रो कर बुरा हाल हो गया था । मृतक के परिजनों का ठेकेदार पर आरोप है कि रविवार को डेथ हुआ था । लेकिन वहां से यह आश्वासन दिया जा रहा था कि अभी उनकी हालत खराब है । सोमवार को जब घर वाले वहा गए तो पता चला कि मौत हो गया है । ठेकेदार फोन करने पर फोन रिसीव नहीं कर रहा है और घर पर आया था तो किसी परिजन से मिला भी नहीं ।



रिपोर्ट - शैलेन्द्र गुप्ता

No comments

Powered by Blogger.