Header Ads

Header ADS

नवानगर चट्टी के समीप अनियंत्रित होकर टेंपो पलट गई जिसमें सवार एक युवक की हुई दबकर दर्दनाक मौत


 सिकन्दरपुर, (बलिया) । ननिहाल से गेहूं लेकर आ रहे 22 वर्षीय युवक की टेंपो के पलट जाने से उसके नीचे दब कर दर्दनाक मौत हो गई जबकि साथ आ रहा 11 वर्षीय मौसेरा भाई बाल बाल बच गया वहीं सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बलिया भेज दिया।
थाना क्षेत्र के नवानगर चट्टी के समीप बुधवार की दोपहर टेंपो अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमें 21 वर्षीय युवक की दबकर दर्दनाक मौत हो गई जबकि  13 वर्षीय  मौसेरे भाई की जान बाल-बाल बच गई। जबकि ड्राइवर मौके से फरार हो गया। 
मिली जानकारी के अनुसार मनियर थाना क्षेत्र के छितौनी गांव निवासी तौसीफ खान उम्र 21 वर्ष पुत्र अब्बास अपने मौसी के लड़के अल्तमस 13 वर्ष पुत्र अब्दुल्ला के साथ गांव से ही टेंपो लेकर नगरा थाना क्षेत्र के जमीन पड़सरा अपने नाना असद अली के यहां से गेहूं लाने गया था।वहां से गेहूं लादकर वह वापस अपने घर आ रहा था अभी वह नवानगर चट्टी के समीप पहुंचे थे कि टेंपो अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमें तौसीफ खान गंभीर रूप से घायल हो गया वही मौसेरे भाई अल्तमस बाल बाल बच गए आसपास मौजूद लोगों ने किसी तरह घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ केंद्र सिकंदरपुर पहुंचाया जहां  चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।  घटना की जानकारी मिलते ही चौकी प्रभारी मुरारी मिश्रा ने पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया वही मामले की छानबीन शुरू कर दिया।वहीं मृतक के मौसेरे भाई अल्तमस ने बताया कि टेंपो चालक बहुत ही लापरवाही से टेंपो चला रहा था तथा जिस समय यह घटना हुई उसने हैण्डिल को छोड़ रखा था जिससे टेंपो का संतुलन बिगड़ गया और टेंपो पलट गई। घटना के बाद टेंपो चालक ने अल्तमस से कहा कि तुम इन को लेकर अस्पताल चलो मैं पीछे से आ रहा हूं जबकि टेंपो चालक अस्पताल नहीं पहुंचा वह घटनास्थल से फरार हो गया।


रिपोर्ट - शैलेन्द्र गुप्ता

No comments

Powered by Blogger.