अतिक्रमण के विरुद्ध नोटिस जारी होते ही पटरी दुकानदारों में हड़कंप
मनियर (बलिया) । अवैध अतिक्रमण के खिलाफ शासन के निर्देश पर आदर्श नगर पंचायत मनियर द्वारा प्रचार प्रसार करके पटरी दुकानदारों को अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया गया। साथ ही साथ नगर पंचायत द्वारा उन्हें नोटिस भी जारी की गई कि या तो अतिक्रमण हटा लें अन्यथा उनका सामान जप्त किया जाएगा एवं विधिक कार्रवाई होगी। नगर पंचायत द्वारा नोटिस जारी होते ही पटरी दुकानदारों में हड़कंप मच गया ।
नगर पंचायत मनियर द्वारा पटरी दुकानदारों में उस समय अफरा तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई जब नगर पंचायत द्वारा नोटिस जारी की गई एवं प्रचार प्रसार के बाद चूना गिराकर सीमांकन किया गया।
नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी मृदुल सिंह ने पटरी दुकानदारों को दिए गए नोटिस में यह दर्शाया है कि आप द्वारा नगर पंचायत मनियर सीमा अन्तर्गत सार्वजनिक मार्ग, नाली स्थल पर अवैध रूप से अतिक्रमण (बालू, ठेला, पटिया, चौकी, मिट्टी, पत्थर, चूल्हा, टोकरी , गोबर व सड़क किनारे बाहन खड़ा करके) किया गया है जो यूपी एक्ट के तहत दण्डनीय अपराध है। इसके तहत आपको अवगत कराया जा रहा है कि नोटिस प्राप्ति के तत्काल बाद अपना अतिक्रमण हटा लें। ऐसी दशा में नगर पंचायत द्वारा हटाए जाने पर संबंधित सामग्री जब्त कर विधिक कार्रवाई की जाएगी। जिसकी जिम्मेदारी अतिक्रमण करने वालों की होगी।
रिपोर्ट - वीरेंद्र सिंह


No comments