धूमधाम से मनाई गई अंतिम हिन्दू सम्राट की जयंती
सिकन्दरपुर, (बलिया) । अंतिम हिन्दू सम्राट पृथ्वीराज चौहान की जयंती गुरुवार को काजीपुर गांव में बड़े ही धूमधाम से मनाई गई। गांव स्थित पानी टंकी के समीप पीएचसी के प्रांगण में आयोजित जयंती समारोह में चौहान समाज के लोगों ने पृथ्वीराज चौहान के चित्र पर पुष्प हार पहनाकर विधिवत रूप से कार्यक्रम की शुरुआत की।
कार्यक्रम में पृथ्वीराज चौहान की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उनके जीवनकाल मे किए गए साहसिक कार्यों का वर्णन किया गया। उक्त अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारत चौहान ने केक काटा,ततपश्चात उन्होंने कहां की आज हमारे समाज के लोग बहुत पीछे हैं हमें एक दूसरे से मिलकर रहना चाहिए और एक दूसरे के दुख सुख में शामिल होना चाहिए और कोई भी लड़ाई हम लोग मिलकर लड़ेंगे तो लड़ाई जीतेंगे भी और समाज में ये संदेश भी जाएगा कि चौहान समाज एक है।
इस अवसर पर गुड्डू चौहान, आशीष चौहान, सोनू चौहान, पंकज चौहान, पंकज चौहान, पुकार चौहान, नितेश चौहान, बृजेश चौहान, लाल बहादुर चौहान, राजू चौहान, देवानंद चौहान, नितीश चौहान, पप्पू चौहान, अमित चौहान, कन्हैया चौहान, विनोद चौहान, प्रमोद चौहान, विपिन चौहान, पवन चौहान आदि लोग मौजूद रहे।आयोजक कर्ता उमाशंकर चौहान व संचालन कर रहे सनोज कुमार चौहान नें सभी आगन्तुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।
रिपोर्ट - शैलेन्द्र गुप्ता



No comments