Header Ads

Header ADS

प्राथमिक विद्यालय सरवार ककरघट्टी पर पोषण पाठशाला का आयोजन हुआ


 मनियर (बलिया) । शिक्षा क्षेत्र मनियर के प्राथमिक पाठशाला सरवार ककरघट्टी पर पोषण पाठशाला का आयोजन बृहस्पतिवार के दिन बाल विकास पुष्टाहार विभाग द्वारा किया गया ।इस मौके पर आंगनबाड़ी कार्यकत्री सुनीता तिवारी एवं रीता सिंह ने गर्भवती एवं धात्री महिलाओं को पौष्टिक आहार, स्तनपान एवं अन्य जानकारियां उन्हें प्रदान की तथा मोबाइल से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए उन्हें 12:00 बजे से 2:00 बजे तक स्तनपान जागरूकता का लाइव दिखाया ।

 पोषण पाठशाला का आयोजन करने का उद्देश्य कुपोषण को दूर करना एवं पोषण के प्रति महिलाओं को जागरूक करना था ।स्तनपान से बच्चों के होने वाले फायदे के विषय पर भी आंगनबाड़ी द्वय कार्यकत्रियों ने विस्तार से बारी बारी से चर्चा की। इस मौके पर गांव की महिलाएं सहित आंगनबाड़ी कार्यकत्रियाँ एवं बच्चे मौजूद रहे। आंगनबाड़ी संचालित होने वाले विद्यालय गुरुवार को खुले रहे।


रिपोर्ट - वीरेंद्र सिंह

No comments

Powered by Blogger.