Header Ads

Header ADS

लाखों रुपए का बने पुल पर बनाया जाता है उपला


 मनियर (बलिया) । लाखों रुपए की लागत से बने पुल पर गाड़ी, वाहन ,आदमी नहीं पार होते हैं बल्कि इस पुल पर उपला (गोंइठा) बनाया जाता है आपको जानकर आश्चर्य होगा लेकिन यह बात बिल्कुल सच है।

बात कर रहे हैं हम सिकंदरपुर तहसील क्षेत्र के बहादुरा गायघाट की। बहादुरा गाय घाट बहेरा नाले पर एक पुल बना है जिसकी लागत लाखों रुपए बताई जाती है लेकिन उस पुल पर कोई यातायात का साधन नहीं चलता क्योंकि पूल के आगे कोई रास्ता नहीं बनाया गया है। पुल से कुछ ही दूरी पर व्यक्तिगत लाभ के लिए लाखों रुपए की लागत से दूसरा पुल बनाया गया है जिससे आवागमन होता है ।


इस बारे में एक राहगीर से बात करने की कोशिश की गई तो उसने पुल के विषय में तो बहुत कुछ बताया लेकिन जब कैमरे पर बात कहने के लिए कहा गया तो वह कतराने लगा क्योंकि उस एरिया में दबंगों की ही ज्यादा चलती है ।उसने बताया कि एक डेरे पर जाने के लिए रोड को आगे बढ़ाकर मोड़ा गया है तथा दूसरा पुल बनाकर मनियर तक रास्ता बनाया गया और यह पुल बेकार पड़ा हुआ है जिस पर उपला (गोंईंठा )बनाया जा रहा है। इस एरिया के लोगों के डेरे पर जाने के लिए रास्ते तक नहीं है।


रिपोर्ट - वीरेंद्र सिंह

No comments

Powered by Blogger.