Header Ads

Header ADS

शांतिपूर्ण मना ईद का त्यौहार


 मनियर (बलिया) । मदद एवं सद्भाव का पैगाम देने वाला ईद का त्यौहार मनियर में शांतिपूर्ण संपन्न हो गया। मुस्लिम समुदाय के अमीर एवं गरीब सभी लोगों ने एक साथ मनियर थाने के पास ईदगाह पर नमाज अदा किया एवं एक दूसरे के गले मिलकर ईद की बधाई दी।सोमवार की रात शव्वाल का चांद नजर आने के साथ ही रमजान का महीना खत्म हो गया और शव्वाल का महीना शुरू हो गया। शव्वाल को ईद-उल-फितर का मुबारक त्यौहार माना जाता है। सभी लोग नये कपड़े पहन और इत्र लगाकर ईदगाह पहुंचे जहां ईद की नमाज़ 7:30 बजे सुबह  शुरू हुई।नमाज खत्म होने के बाद ईमाम ने खुत्बा पढ़ा और मुल्क में अमन चैन और सलामती की दुआ मांगी। इसके बाद लोगों ने एक दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी और सेवईयां खिला कर खुशी का इजहार किया

 ईद के त्यौहार को लेकर प्रशासन चौकन्ना थी और नमाज अदा होने के बाद प्रशासन ने राहत की सांस ली। ईद के त्यौहार के कुछ दिन पहले से ही प्रशासन धर्म गुरुओं को बुलाकर मीटिंग की एवं शांतिपूर्ण त्यौहार संपन्न कराने के लिए पूरे मनियर क्षेत्र में भ्रमण भी किया और लोगों से शांतिपूर्ण त्यौहार मनाने की अपील की।


रिपोर्ट - वीरेंद्र सिंह

No comments

Powered by Blogger.