Header Ads

Header ADS

कोबरा कमांडो के पुण्यतिथि पर निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन


 मनियर (बलिया) । कोबरा कमांडो मुख्यमंत्री अंगरक्षक स्वर्गीय रामअशीष  के पुण्यतिथि पर निशुल्क चिकित्सा शिविर एवं दवा वितरण का आयोजन  पन्दह ब्लॉक के उमेदा गांव में रविवार को किया गया । इस कार्यक्रम का उद्घाटन जाने-माने शिक्षाविद् डॉक्टर विद्यासागर उपाध्याय ने फीता काटकर किया।  कार्यक्रम को सफल बनाने में मित्र सहायता परिवार , जीवन प्रदाता फाउंडेशन, आदर्श सैनिक सेवा संस्थान बेल्थरा रोड का विशेष योगदान रहा।

जाने-माने जनरल फिजिशियन, सर्जन, नेत्र रोग विशेषज्ञ, होम्योपैथ विशेषज्ञ ,छाती पेट हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर्स की टीम ने करीब 500 रोगियों  का परीक्षण किया एवं उन्हें दवा वितरित किया । ऋषभ गुप्ता, बड़ेलाल यादव, राजू यादव, अखिलेश मौर्या, श्यामबहादुर यादव सहित आदि मित्र सहायता परिवार ने स्वर्गीय रामाशीष जी के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया।  डॉक्टर चंद्रकांत वर्मा (एमडी) हृदय छाती एवं पेट रोग विशेषज्ञ, डॉ उपेंद्र प्रसाद वर्मा (एमडी) ,डॉ अरुण कुमार, डॉक्टर आरके प्रसाद सहित स्थानीय हॉस्पिटल के डॉक्टरों की टीम ने परीक्षण किया।इस मौके पर पूर्व विधानसभा प्रत्याशी छोटू राम,दिनेश कुमार ,जयसिंह, अमन एवं अगल-बगल गांव के लोग उपस्थित रहे।  स्वर्गीय राम आशीष के पुत्र इंस्पेक्टर राजेश कुमार एव नरसिंह नायडू ने सब के प्रति आभार व्यक्त किया।


रिपोर्ट - वीरेंद्र सिंह

No comments

Powered by Blogger.