मित्र सहायता परिवार ने दिया शादी के जरूरी सामान
मनियर (बलिया) । बेटी की शादी धूमधाम से करने का सपना हर पिता दिखता है लेकिन उसके सपनों की राह उसकी गरीबी रोक देती है। फिल्मों में सुना गया है कि जिसका कोई नहीं होता उसका खुदा होता है यारों ।यह सब बातें सिर्फ फिल्मों में ही देखने को मिलती है। हकीकत कुछ अलग ही होती है।
लेकिन यह सच है कि खुदा खुद मदद के लिए नहीं आता ।अपने बंदों को ही भेजता है ।कुछ इसी प्रकार की घटना मनियर ब्लॉक के सुल्तानपुर गांव में देखने को मिला।एक साहनी परिवार जो निर्धन था जो अपनी बेटी को दहेज में जरूरी सामान देने में समर्थ नहीं था। वह किसी माध्यम से मित्र सहायता परिवार से संपर्क किया ।मित्र सहायता परिवार के अध्यक्ष बड़े लाल यादव, उपाध्यक्ष राज मंगल भारती, उप प्रबंधक राजू यादव, प्रबंधक अखिलेश मौर्या, वृंदा लाल राजभर ,सदस्य टिंकू उपाध्याय ,पिंटू गुप्ता सहित आदि लोगों की मदद से उस परिवार की बेटी की शादी संपन्न हुई एवं आवश्यक सामान उसके घर पहुंच गया।
रिपोर्ट - वीरेंद्र सिंह

No comments