करीब एक दर्जन वाहनों का चालान एवं तीन वाहन सीज
मनियर ,(बलिया) । मनियर पुलिस ने वाहन स्वामियों के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही की है ।सीओ बांसडीह राजेश कुमार तिवारी के निर्देश पर मनियर पुलिस ने मंगलवार की देर शाम रोड पर खडी़ करीब एक दर्जन वाहनों का चालान काटा एवं तीन वाहनों की सीज कर दिया जिसको लेकर वाहन स्वामियों में हड़कंप मच गया।
शासन के निर्देश पर मनियर थाने के उपनिरीक्षक गुरु प्रसाद सिंह ने तीन वाहनों को सीज करने के साथ ही सड़क पर खड़ी करीब एक दर्जन वाहनों का चालान किया।
एसआई गुरु प्रसाद सिंह ने बताया कि सड़क पर अतिक्रमण करने वाले वाहनों की अब खैर नहीं है। नो पार्किंग वाले स्थानों पर जो भी वाहन पाया जाएगा। उसे चालान के साथ सीज करने की कार्यवाही होगी। वाहन चालक पार्किंग वाले स्थानों पर वाहन खड़ी करें।
दूसरी तरफ वाहन स्टैंड नहीं होने के कारण छोटे बड़े सवारी वाहनों की सामत आ गई है। दबी जुबान वाहन स्वामियों का कहना है कि जिले में कहीं भी स्थाई वाहन स्टैंड नहीं होने के चलते वाहन स्वामी सड़क के किनारे पटरी पर सवारी भर कर सवारियों को गंतव्य तक पहुंँचाते है। लेकिन अब सड़क किनारे पटरी पर सवारी भरने की मनाही के बाद वाहन स्वामियों पर सामत आ गई है। शासन स्तर से जमीन उपलब्ध कराकर वाहन स्टैंड स्थापित कर देना चाहिए ताकि सवारियों एवं वाहन स्वामियों को सहूलियत मिल सके।
रिपोर्ट - वीरेंद्र सिंह

No comments