पिता पुत्र के ऊपर जानलेवा हमला करने वाले अभियुक्तों को पुलिस ने भेजा जेल
मनियर (बलिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र के निपनिया गांव में विगत शुक्रवार को नमाज अदा करने के बाद वापस घर जा रहे पिता पुत्र पर चाकू से कई बार वार कर बुरी तरह से घायल करने वाले अभियुक्त सेराज अंसारी पुत्र अनवारूल हक व आरिफ अंसारी पुत्र जैनुअल हक निवासी गण निपनिया थाना मनियर जनपद बलिया को एक रक्तरंजित चाकू के साथ गिरफ्तार कर मनियर पुलिस ने धारा 307, 324, 504, 506 के तहत मुकदमा दर्ज करके अभियुक्त सेराज उर्फ बाबर के घर के सामने से गिरफ्तार कर उन्हें जेल भेज दिया है। मुकदमे का बादी सोनू पुत्र इसराफिल की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। बताते चलें कि पिता पुत्र इसराफिल पुत्र असगर, मंटू पुत्र इसराफिल दोनों का इलाज बीएचयू वाराणसी में चल रहा है।
रिपोर्ट - वीरेंद्र सिंह

No comments