Header Ads

Header ADS

भाकपा माले एवं खेमस ने विद्युत केंद्र मनियर पर धरना प्रदर्शन किया


 मनियर (बलिया) । विद्युत उपकेंद्र मनियर पर कथित रूप से विद्युत कटौती, विद्युत कनेक्शन जोड़ने पर धन उगाही, विभाग द्वारा लूट खसोट, उपभोक्ताओं को फर्जी बिल भेजे जाने सहित आदि जनता के सवालों को लेकर बुद्धवार के दिन अखिल भारतीय खेत व ग्रामीण मजदूर सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी माले के केंद्रीय कमेटी के सदस्य श्री राम चौधरी के नेतृत्व में भाकपा माले व खेमस के सदस्यों ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया।

 धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए श्री राम चौधरी ने कहा कि मनियर दियरा टुकड़ा नंबर दो सहित विभिन्न गांव के गरीब घरों में बीस हजार रूपये से लेकर पच्चास हजार रुपये तक का बिजली बिल भेज दिया गया है जिससे गरीब लोगों में आक्रोश व्याप्त है ।जो लोग विद्युत बल्ब भी नहीं जलाते हैं। उनके यहां भी बिजली बिल भेजा गया है ।यहीं नहीं एक ही नाम से 2-2 बिजली बिल अलग-अलग अमाउंट का भी भेजा गया है। उन्होंने कहा कि इससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है ।सरकार से मांग किया कि फर्जी बिल माफ किया जाय ।जब सरकार पूँजी पतियों का बिल माफ कर सकती है तो फिर गरीबों का बिजली बिल क्यों नहीं माफ किया जा सकता है ।बिजली बिल माफ करने की मांग रखते हुए अधिशासी अभियंता 33 /11 केवी विद्युत केंद्र मनियर बलिया एवं माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को संबोधित अलग-अलग ज्ञापन विद्युत विभाग के उपखंड अधिकारी आर के यादव व जे ई कैलाश राव को दिया गया गया। धरना को संबोधित करने वाले में प्रमुख रूप से श्री राम चौधरी, बसंत कुमार सिंह उर्फ मुन्नी सिंह ,राधेश्याम चौहान, मोहम्मद यूसुफ, जनार्दन सिंह ,नागेंद्र कुमार, शैलेंद्र चौहान ,मोहन राजभर ,राजेश राजभर ,सरस्वती देवी ,पार्वती ,सुभावती देवी सहित इत्यादि लोग मौजूद रहे।


रिपोर्ट - वीरेंद्र सिंह

No comments

Powered by Blogger.