पूर्व प्रधान का चालीसा वा 22 जून को
मनियर (बलिया) । मनियर थाना क्षेत्र के चक फुल दक्षिण गांव के पूर्व प्रधान नुरैन खान का इंतकाल विगत 15 माई 2022 को बीएचयू में इलाज के दौरान हो गया था ।वह किडनी के रोग से ग्रसित थे तथा आईसीयू में 10 दिन भर्ती रहने के बाद इस जहां से रुखसत हो गए। वे अपने पीछे पांच पुत्रों से भरा परिवार छोड़कर चले गए ।नुरैन खान ग्राम पंचायत चक फुल दक्षिण का 1995 से सन् 2000 तक ग्राम प्रधान रहे थे।उनका चालीसवां 22 जून 2022 को है ।इस मौके पर कुरान, मिलाद ,फतयाखानी पढ़ा जाएगा। उक्त आशय की जानकारी नुरैन खान के पुत्र प्रिंस खान ने दी।
रिपोर्ट - वीरेंद्र सिंह

No comments