चोरी की तीन मोटरसाइकिल व पार्ट्स के साथ तीन शातिर चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
सिकन्दरपुर(बलिया) । पुलिस अधीक्षक राजकरण नैय्यर के निर्देशन में एडिशनल एस पी दुर्गा प्रसाद तिवारी के सफल पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी सिकन्दरपुर भूषण वर्मा द्वारा दिये गए कुशल मार्ग दर्शन में अपराध व अपराधियों पर अंकुश हेतु स्थानीय पुलिस द्वारा अभियान चलाया जा रहा है।उसी अभियान के तहत पुलिस ने रात्रि गश्त के दौरान चोरी की मोटरसाइकिलों व उसके पार्ट्स के साथ ही तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त किया है।पकड़े गए सभी चोर मनियर थाना क्षेत्र के हैं।
जानकारी के अनुसार उपनिरीक्षक(पुलिस चौकी प्रभारी) मुरारी मिश्र मंगलवार की रात में हेड कांस्टेबल फौजदार यादव, कांस्टेबल जगदीश पटेल,मनीष जायसवाल,अंगद गुप्त,राजवन्त व रवींद्रनाथ के साथ क्षेत्र के गश्त पर थे।उसी दौरान मुखबिर द्वारा उन्हें सूचना मिली कि तीन ब्यक्ति चोरी की मोटरसाइकिल बेचने के लिए मनियर मार्ग पकड़ कर कहीं जा रहे हैं।
पब्लिक द्वारा सराहना की जा रही है स्थानीय पुलिस की इस बड़ी उपलब्धि के लिए
सूचना मिलते ही उपनिरीक्षक मुरारी मिश्र फोर्स के सिकन्दरपुर-मनियर मार्ग पर स्थित मानापुर मोड़ पर पहुंच कर बैरिकेटिंग लगा कर चेकिंग करने लगे।चेकिंग के दौरान करीब मध्य रात में तीन व्यक्ति उतने ही मोटरसाइकिलों के साथ वहां पहुंचे जिन्हें मौजूद सिपाहियों ने पकड़ लिया।चेकिंग करने पर मोटरसाइकिलें व उनके पास से बरामद पार्ट्स चोरी के निकले।पूछताछ में पकड़े गए व्यक्तियों ने अपना नाम क्रमशः रणजीत सिंह उर्फ राणा पुत्र जयप्रकाश सिंह निवासी वार्ड नं.2 कस्बा व थाना मनियर,रामप्रकाश रावत पुत्र परमा प्रासाद रावत निवासी कोटवा कस्बा व थाना मनियर एवं भृगुनाथ यादव पुत्र अर्जुन यादव निवासी बड़ा बाजार कस्बा व थाना मनियर जिला बलिया बताया।बाद तीनों गिरफ्तार व्यक्तियो को बरामद सामानों के साथ ले कर पुलिस थाना पर पहुंची।जहां उनके खिलाफ भारतीय दंड वि .की धाराओं 411/413/414 व 14 के तहत अभियोग पंजीकृत कर पुलिस ने उन्हें न्यायालय के लिए चालान कर दिया।
रिपोर्ट - मो० आरिफ़ अंसारी

Ham aap se kuchh puchh sakte hai
ReplyDelete