सिकंदरपुर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ निकाला गया लक्ष्मण अखाड़ा का जुलूस
सिकन्दरपुर(बलिया) । स्थानीय नगर में प्रत्येक वर्ष आषाढ़ शुक्ल द्वितीया तिथि को मनाए जाने वाले ऐतिहासिक महावीरी झंडोत्सव के तहत बुधवार की रात में लक्ष्मण अखाड़ा का दूसरा जुलूस निकाला गया।जिस में लाठी डंडे से लैस सैकड़ों युवाओं ने भाग लिया।जुलूस में अन्य अखाड़ों के लोगों ने भी सहभागिता निभाई।
रात्रि करीब 10 बजे अखाड़ा के अध्यक्ष पवन वर्मा के नेतृत्व में निकला जुलूस बार तर,मोहल्ला भीकपुरा,गन्धी का भ्रमण करते हुए मध्य रात में मुख्य बाजार में स्थित जलपा चौक में पहुंच कर समाप्त हुआ।भ्रमण के दौरान जुलूस में डी जे पर बजाए जा रहे भक्ति गीतों एवं युवाओं द्वारा बुलंद किये जा रहे जय महावीर के नारों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया था।निर्धारित समय से काफी विलम्ब से निकले जुलूस को देखने के लिए जगह जगह महिलाओं,बच्चों व वृद्धों का समूह इकट्ठा था।
जुलूस में प्रयाग चौहान,संजय जायसवाल,राकेश सिंह,राकेश यादव,गणेश प्रसाद सोनी,सतीश वर्मा, आदि प्रमुख लोग शामिल थे।शांतिव्यवस्था बनाये रखने के लिए प्रशासन द्वारा नगर के संवेदनशील स्थानों,आस्था केन्द्रों आदि के आसपास पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की गई थी।साथ ही उपजिलाधिकारी प्रशान्त कुमार नायक,क्षेत्राधिकारी भूषण कुमार वर्मा,थाना प्रभारी पंकज कुमार सिंह,चौकी प्रभारी मुरारी मिश्र,देवेन्द्र नाथ दूबे पीएसी के जवान हेड कांस्टेबल व कांस्टेबल महिला कांस्टेबल और होमगार्ड शुरू से अन्त तक जुलूस के साथ लगे रहे।
रिपोर्ट - शैलेन्द्र गुप्ता



No comments