दो पक्षों में हुई मारपीट चार लोग हुए घायल
सिकंदरपुर(बलिया) । स्थानीय थाना क्षेत्र के कठौड़ा गांव में मामूली कहासुनी को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट में चार लोग घायल हो गए।जिसमे एक का इलाज सदर अस्पताल ने चल रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार गांव निवासी नीरज राय 40 वर्ष पुत्र स्व सत्यदेव् राय शुक्रवार की शाम को अपने घर के समीप स्थित कुएं के चबूतरे पर बैठे थे की गांव निवासी जगन्नाथ राजभर आकर उनसे गाली-गलौज करने लगा तभी उसके घर के दर्जनभर सदस्य आकर लाठी डंडे से उसके ऊपर हमला कर दिए, ठीक उसी समय वहां मौजूद,नीतीश राय 22 वर्ष पुत्र अवधेश राय जब छुड़ाने गया तो उसे भी मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।अचानक हुए इस मारपीट में बीच-बचाव करने गए गांव निवासी विवेक राय 24 वर्ष पुत्र पप्पू राय,धन्नू राय 30 वर्ष पुत्र स्व शिव कुमार राय भी चोटिल हो गए। डॉक्टर ने नीरज राय के गंभीर अवस्था को देखते हुए सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।घायल नीरज राय के परिवार ने पुलिस को लिखित तहरीर दी दी है।जिसपर पुलिस प्रशासन मामले की छानबीन कर रही है।
रिपोर्ट - शैलेन्द्र गुप्ता

No comments