नाबालिक बालिका को भगाने वाला युवक भेजा गया जेल
मनियर (बलिया) । नाबालिक लड़की को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के आरोपी सहित नाबालिक बालिका को मनियर पुलिस ने मनियर थाना क्षेत्र के पुरुषोत्तम पट्टी एवं बालूपुर के बीच बबलू गोंड़ के बगीचे से 24 जून 2022 को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस बालिका को मेडिकल कराने के बाद बाल कल्याण समिति के यहां प्रस्तुत किया। बाल कल्याण समिति ने बालिका को उसकी मां की देखरेख में उसे सौंपा। घटना के विषय में बताया जाता है कि मनियर थाना क्षेत्र की एक बालिका बहला फुसलाकर गोविंदा भगत पुत्र सुरेश भगत निवासी खरीद थाना सिकंदरपुर जनपद बलिया विगत 17 जून को लेकर कहीं चला गया था। नाबालिग बालिका के भाई ने गोविंदा भगत के विरुद्ध मनियर थाने में धारा 363 366 के तहत मुकदमा दर्ज कराया था। मनियर पुलिस युवक गोविंदा भगत को न्यायालय प्रस्तुत किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
रिपोर्ट - वीरेंद्र सिंह

No comments