Header Ads

Header ADS

सिकंदरपुर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच निकाला गया भरत अखाड़ा का जुलूस



 सिकंदरपुर, (बलिया) । महावीरी झंडा जुलूस निकलने से पूर्व तीसरा गोल भरत अखाड़ा द्वारा शनिवार की रात्रि शांतिपूर्वक पुलिस की देखरेख में जुलूस निकाला गया। भरत अखाड़ा जुलूस के दौरान सिकंदरपुर के सभी बुद्धिजीवी वर्गों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस दौरान युवाओं ने पूरे जोश के साथ अपने शौर्य का प्रदर्शन भी किया।

 जुलूस हॉस्पिटल रोड से सुनार पट्टी गली होते हुए चौक पर पहुंची, जहां हर वर्ग के लोगों ने भी जुलूस में भाईचारा व आपसी सौहार्द बनाते हुए अपने शौर्य व कला का शानदार प्रदर्शन किया। एक बार पुन: सिकंदरपुर ने यह साबित कर दिया कि यह फूलों की नगरी है, यहां हर त्योहार आपसी सौहार्द के साथ व मिलजुल कर मनाया जाता है। भरत अखाड़ा का जुलूस देर रात गंधी मोहल्ला, भिखपुरा, बढ्ढा, मदन होते हुए चतुर्भुज नाथ पोखरे पर जाकर समाप्त हुआ।


 समापन के दौरान प्रशासन के लोगों ने जुलूस सकुशल संपन्न कराने के लिए मौजूद सभी लोगों को धन्यवाद ज्ञापित किया।

 इस दौरान एसडीएम सिकंदरपुर प्रशांत नायक, सीओ सिकंदरपुर भूषण वर्मा, थानाध्यक्ष सिकंदरपुर पंकज सिंह समेत आधा दर्जन से अधिक थानों की फोर्स, महिला पुलिस, पीएसी के जवान सहित होमगार्ड के जवान मुस्तैद रहे। इस मौके पर लाल बचन प्रजापति, राकेश सिंह, सतीश वर्मा, भीष्म चौधरी, राकेश चौधरी, संजय जायसवाल, नगर पंचायत अध्यक्ष डॉ. रविंद्र वर्मा, डॉ उमेश चंद, गणेश प्रसाद सोनी, रमेश गुप्ता, डब्लू गुप्ता, प्रमोद गुप्ता, मिठाई लाल राजभर, बिहारी पांडेय, रविंद्र पांडेय, जयराम पांडेय आदि मौजूद रहे।


रिपोर्ट - शैलेन्द्र गुप्ता

No comments

Powered by Blogger.