थानाध्यक्ष ने नशा त्यागने की सलाह दी
मनियर (बलिया) । अंतरराष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस के अवसर पर थानाध्यक्ष मनियर कमलेश कुमार पटेल ने मनियर बस स्टैण्ड पर रविवार को नव युवकों को इकट्ठा कर नशा मुक्त अभियान के तहत नशा त्याग करने की सलाह दी। उन्होंने बताया कि पान, गुटखा, शराब का सेवन करना सेहत के लिए हानिकारक है। बताया कि नशा करने वाले व्यक्ति का शरीर पहले खोखला होता है। फिर परिवार खोखला बनाता है। उन्होंने नौजवानों से नशा मुक्त भारत बनाने का संकल्प लेने को कहा। इस मौके एसआई गण गुरु प्रसाद सिंह, राजीव पाण्डेय, कांस्टेबल राम प्रताप, अखिलेश यादव, आदित्य पाण्डेय, निरंजन कुमार आदि रहे।
रिपोर्ट - वीरेंद्र सिंह

No comments