एक पकड़ा गया, दो फरार
मनियर (बलिया) । कहते हैं कि अगर प्रेमिका का संबंध प्रेमी से हो तो उसे प्यार कहते हैं लेकिन अगर किसी औरत का कई गैर मर्दों से शारीरिक संबंध हो तो उसे सिर्फ जिस्म की भूख मिटाना कहना ही ठीक होगा। कुछ इसी तरह का मामला मनियर थाना क्षेत्र के एक गांव में बृहस्पतिवार की बीती रात देखने को मिला। जिस्म के भूख मिटाने गए तीन युवकों में से एक युवक पकड़ा गया दो युवक फरार हो गये।
मामला मनियर थाना क्षेत्र के एक गांव की है। मिली जानकारी के अनुसार एक विवाहिता का गांव के कुछ युवकों के साथ अवैध संबंध चल रहा था। रात में तीन युवक किसी तरह उसके घर में घुस गए लेकिन विवाहिता किसी आवश्यक कार्य बस अचानक मायके चली गई थी। घर की देख रेख करने के लिए वह अपने ननंद को ससुराल बुला ली थी। अनजान ननंद ने शोर मचायी जिससे दो तो फरार हो गए। एक पकड़ा गया जिसको ग्रामीणों ने दैहिक समीक्षा कर पुलिस को सौंप दिया ।पुलिस युवक को सामान्य धारा में चालान कर दिया। इस संदर्भ में एसएचओ मनियर कमलेश कुमार पटेल से जानकारी लेने की कोशिश की गई लेकिन उनके द्वारा फोन नहीं उठाया गया।
रिपोर्ट - वीरेंद्र सिंह

No comments