Header Ads

Header ADS

छत से गिर कर अधेड़ की हुई मौत


 मनियर (बलिया) । नगर पंचायत मनियर थाना के पास छत पर सो रहा एक अधेड़  छत से गिर गया। घटना मंगलवार एवं बुधवार की रात की है। घायल व्यक्ति को आसपास के लोग बांसडीह सी एच सी ले गये जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर  दिया । 

मिली जानकारी के अनुसार कस्बा के वार्ड नंबर 4 निवासी श्रवण राजभर 49 वर्ष प्रत्येक दिन की भांति खाना खाकर छत पर सोने चले गया। रात करीब 11 बजे लघु शंका करने के लिए जगा। दिशा भ्रम होने के कारण वह छत से निचे गिर गया।  मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया ।


रिपोर्ट - वीरेंद्र सिंह

No comments

Powered by Blogger.