एस एच ओ मनियर के नेतृत्व में पुलिस ने फ्लैग मार्च किया
मनियर (बलिया) । पुलिस अधीक्षक राजकरन नयर के निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक मनियर कमलेश कुमार पटेल ने पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च किया।अपराधियों के अंदर पुलिस का खौफ बने इसलिए मनियर बस स्टैंड पर प्रभारी निरीक्षक ने पुलिस बल के साथ रूट मार्च किया। प्रभारी निरीक्षक मनियर कमलेश कुमार पटेल अक्सर चट्टी चौराहों पर पुलिस बल के साथ मुस्तैद रहते हुए संदिग्ध लोगों पर नजर बनाए हुए हैं तथा चट्टी चौराहों पर फ्लैग मार्च करते रहते हैं ताकि क्षेत्र में शांति का माहौल कायम हो। उनके साथ उपनिरीक्षक पंकज कुमार सिंह तथा मनियर थाने के कांस्टेबल गण उपस्थित थे। उनके क्षेत्र भ्रमण से अवांछनीय तत्वों में भय व्याप्त है तथा व्यवसायी लोग अपने आप को सुरक्षित महसूस कर रहे हैं।
रिपोर्ट - वीरेंद्र सिंह

No comments