बिजली की आंख मिचौली से लोग परेशान
मनियर (बलिया)। बिजली की आंख मिचौली से जनता परेशान है। जुलाई माह समापन की ओर है लेकिन बरसात नहीं हो रही है जिसकी वजह से तापमान काफी बढ़ा हुआ है ।लोग गर्मी से परेशान है। धान की नर्सरी सूख रही है ।धान की रोपाई करना किसानों के लिए मुश्किल है क्योंकि डीजल की बढ़ती कीमतों से खेती करना घाटे का सौदा बनता जा रहा है। किसान करें तो क्या करें?उन्हें कोई उपाय नहीं सूझ रहा है ।24 घंटे में बिजली रुक रुक कर के आ रही है ।मुश्किल से 8 से 10 घंटे बिजली मिल रही है उसमें भी बीच में कई बार कट रही है। रात में लोग पूरी नींद सो नहीं पा रहे हैं। विगत 2 दिन पूर्व तो पूरी रात बिजली गायब थी ।जो लोग ग्रामीण क्षेत्रों में है वह छत पर एवं द्वार पर चारपाई डाल कर सो रहे हैं लेकिन शहरी लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। उमस की वजह से लोग सो नहीं पा रहे हैं।
रिपोर्ट - वीरेंद्र सिंह

No comments