Header Ads

Header ADS

मनियर पुलिस ने करीब पाँच लाख का लहन नष्ट किया


 मनियर (बलिया) । मनियर पुलिस ने रविवार को क्षेत्रीय जनता की शिकायत पर थाना क्षेत्र के  ककरघट्टा गांव के सामने बिहार क्षेत्र के दियारे में नाव से  पहुंचकर शराब की भठ्ठी को तहस-नहस किया एवं पुलिस के अनुसार करीब पाँच लाख का लहन नष्ट किया गया। पुलिस की भनक पाकर शराब बनाने के कार्य में लगे लोग फरार हो गए ।पुलिस लगातार दियारे में चल रही भट्ठियों को तहस-नहस करती रहती है लेकिन शराब माफिया शराब बनाने से बाज नहीं आते। बिहार में दारू पर प्रतिबंध लगने से यूपी एवं बिहार के सरजू नदी के दियारे क्षेत्र में अवैध रूप से शराब की भटि्ठयां संचालित होती है और कच्ची शराब की सप्लाई चोरी-छिपे बिहार एवं यूपी में होती है। पुलिस कुछ लोगों को शराब के साथ चालान भी करती है लेकिन यहां यह धंधा कुटीर उद्योग का रूप लेता जा रहा है ।इस धंधे में संलिप्त लोग काफी  धन कमा रहे हैं ।

 नवागत उप निरीक्षक पंकज कुमार सिंह ने परशुराम स्थान के अगल बगल शराब बेचने वालों के यहां भी छापेमारी की तथा चेतावनी दी कि अगर शराब बेचते पकड़े गए तो कठोर कार्रवाई की जाएगी ।दियारे में शराब की भठ्ठी को तहस-नहस करने वालों में प्रमुख रूप से प्रभारी निरीक्षक मनियर कमलेश कुमार पटेल ,उप निरीक्षक पंकज कुमार सिंह, उप निरीक्षक अरुण सिंह, उप निरीक्षक राजीव पांडेय, कांस्टेबल पतिराम चौरसिया, आदित्य पांडेय सहित थाने के सिपाही मौजूद रहे।


रिपोर्ट - वीरेंद्र सिंह

No comments

Powered by Blogger.