Header Ads

Header ADS

मुकदमे में वांछित अभियुक्तों को भेजा जेल


 

 मनियर (बलिया) । पुलिस ने रविवार की देर शाम अलग अलग स्थानों से मुकदमे में वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार कर सोमवार को न्यायालय भेज दिया।

पुलिस के अनुसार मनियर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बहदूरा निवासी हरिओम पुत्र राजा राम व राजाराम पुत्र बलिराम को बहदूरा चट्टी से गिरफ्तार कर सम्बन्धित धारा में देवरिया जनपद न्यायालय भेज दिया। उक्त दोनों अभियुक्त जनपद देवरिया में महिला उत्पीड़न में वांछित थे।


 वहीं निपनिया निवासी आजम अंसारी को मनियर बस स्टैण्ड से गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया। पुलिस ने बताया कि कुछ माह पूर्व निपनिया गांव में नमाज के दौरान हुए चाकूबाजी में आजम अंसारी आरोपी था तथा मुड़ियारी गांव में हुई विवाद में आरोपी उमाशंकर चौहान को पुलिस ने गिरफ्तार कर चालान कर दिया।


रिपोर्ट - वीरेंद्र सिंह

No comments

Powered by Blogger.