बाँसडीह तहसीलदार के ड्राइवर की सड़क दुर्घटना में मौत
मनियर (बलिया) । तहसीलदार बांसडीह के ड्राइवर नगर पंचायत मनियर देवापुर निवासी भारद्वाज वर्मा उम्र लगभग 50 वर्ष का सड़क दुर्घटना में मौत हो गई । बांसडीह तहसील गेट के सामने रविवार की देर रात सड़क दुघर्टना में हुई मौत की खबर जैसे ही परिजनों को मिली परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर परिजन जिला अस्पताल पहुंचे।
बताया जाता है कि तहसीलदार के ड्राइवर प्रत्येक दिन की भांति रविवार को भी अपनी ड्यूटी पर गए थे। रविवार की रात करीब 10 बजे अपनी बाइक से तहसील परिसर से गांव आने के लिए बाहर निकले। तभी तहसील गेट के सामने अज्ञात वाहन से जोरदार टक्कर हो गई। स्थानीय लोग व पुलिस की मदद से जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया ।पत्नी सविता देवी व पुत्र अखिलेश व मिथिलेश का रो रो कर बुरा हाल हो गया है। समाचार लिखे जाने तक उनकी पोस्टमार्टम की कार्यवाही जारी थी।
रिपोर्ट - वीरेंद्र सिंह

No comments