Header Ads

Header ADS

गुरु दक्षिणा कार्यक्रम संपन्न हुआ


 मनियर (बलिया) । विश्व हिंदू परिषद द्वारा आयोजित गुरु दक्षिणा कार्यक्रम मनियर गंगापुर में बजरंगबली मंदिर के पास सोमवार की शाम को हुआ ।कार्यक्रम का संचालन मनियर खंड कारवाँ रविनेश सिंह  एवं कार्यक्रम का उद्बोधन सह जिला कारवाँ बलिया अरुण मणि का हुआ । श्रीमणि ने आर एस एस की स्थापना की चर्चा करते हुए कहा कि डॉ केशव बलिराम हेडगेवार का जन्म नागपुर  महाराष्ट्र में हुआ था। डॉ हेडगेवार इसके पूर्व 1920 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस में भाग लिया ।कांग्रेस की नीतियां और विचारधारा इन्हें अच्छी नहीं लगी ।उन्होंने हिंदू समाज की धार्मिक और सांस्कृतिक विरासत के आधार पर भारतीय राष्ट्रीयता कायम करने के लिए 1925 में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना की और आज राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ भारत ही नहीं बल्कि विदेशों में भी कार्य कर रहा है । उस समय डॉक्टर हेडगेवार को लोगों ने गवांर समझा और उनकी हंसी उड़ाई।

 उन्होंने कहा कि गुरु दक्षिणा कार्यक्रम से एकत्रित धन का उपयोग आदिवासी क्षेत्रों में पढ़ने वाले बच्चों की शिक्षा के लिए होता है ।आज हिंदू समाज को संगठित करने के लिए विश्व हिंदू परिषद का मुहिम चल रहा है। विश्व हिंदू परिषद समाज के विभिन्न वर्गों में पहुंँचकर धर्मांतरण की प्रक्रिया को रोकने का भी कार्य करता है। इस मौके पर सैकड़ों लोगों ने गुरु दक्षिणा कार्यक्रम में हिस्सा लिया।


रिपोर्ट - वीरेंद्र सिंह

No comments

Powered by Blogger.