Header Ads

Header ADS

आर एस एस ने वनविहार कार्यक्रम किया


 मनियर (बलिया) । आर एस एस द्वारा वनविहार कार्यक्रम का आयोजन रविवार के दिन मानकी देवी इंटर कॉलेज गोंड़वली माफी मनियर के पास किया गया जिसमें विभिन्न प्रकार के खेलों, आसन एवं व्यायाम  सिखाया गया ।भगवा ध्वज के नीचे बौद्धिक कार्यक्रम जिला शारीरिक प्रमुख सौरभ सिंह का हुआ जिसमें उन्होंने संघ की स्थापना, उसके उद्देश्य तथा उसके विस्तार पर विधिवत प्रकाश डाला। 

गुरु दक्षिणा कार्यक्रम में एकत्रित धन  का जो सदुपयोग होता है उस पर भी उन्होंने प्रकाश डालते हुए कहा कि गुरु दक्षिणा में एकत्रित धन राष्ट्रहित में उपयोग होता है ।इससे वनवासी क्षेत्रों के बच्चों को शिक्षा  देने में उपयोग होता है ।आर एस एस देश हित में कार्य करने वाला संगठन है ।


यह संगठन विभिन्न विषमताओं  के बीच हिंदुओं को एक सूत्र में पिरोने का काम करता है और विभिन्न दैविक आपदाओं में भी समाज की सेवा कर राष्ट्र को मजबूत करने का कार्य करता है । अंत में सहभोज के साथ इस कार्यक्रम का समापन हुआ ।इस मौके पर जिला संघचालक भृगु जी सहित तमाम क्षेत्र के आर एस एस कार्यकर्ता मौजूद रहे।


रिपोर्ट - वीरेंद्र सिंह

No comments

Powered by Blogger.