चकिया कर्बला के प्रांगण में पीस कमेटी मीटिंग हुआ संपन्न
सिकन्दरपुर (बलिया) । आगामी मातमी पर्व मुहर्रम त्योहार के मद्देनजर क्षेत्र के चकिया गांव के कर्बला के प्रांगण में पीस कमेटी की बैठक थाना प्रभारी सिकन्दरपुर पंकज कुमार सिंह के अध्यक्षता में क्षेत्र के सभी ताजियादारो व ताजिया कमेटी के सदर सहित क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्तियों के साथ रविवार को शांति समिति की बैठक हुई। बैठक को सम्बोधित करते हुए सिकंदरपुर थाना प्रभारी पंकज कुमार सिंह ने कहा यंहा का हर त्योहार हर सम्प्रदाय के लोग मिलजुल कर निभाते आये है ।कहा कि आप सभी अपना त्यौहार आपसी सौहार्द भाईचारे के साथ मनाएं। उन्होंने कहा कि मोहर्रम का त्यौहार गम का त्यौहार है तो आप सभी मुहर्रम को गम के त्यौहार के रूप में ही मनाएं वहीं उन्होंने कहा कि मोहर्रम के जुलूस के दौरान कोई ऐसा कार्य ना हो जिससे दूसरे समुदाय के लोगों की आस्था को ठेस पहुंचे।
उन्होंने क्षेत्र के लोगों से अपील की जो भी परंपरा चली आ रही है आप उस परंपरा के अनुसार ही अपना त्यौहार मनाएंगे। कोई नया काम नहीं होना चाहिए ।
कहा कि प्रसाशन गड़बड़ी पैदा करने वालो के साथ कड़ाई से निपटेगा । जुलूस में कोई भी व्यक्ति शस्त्र नहीं लेकर आएगा अगर ऐसा हुआ तो वीडियो फुटेज के जरिए उसके ऊपर कार्रवाई की जाएगी।वही तजियादारो का समस्याओं को सुनकर समाधान करने का भरोसा भी दिया। बैठक में काजीपुर, आदमपुर, जिंदापुर शेखपुर, चकिया, मुस्तफाबाद के लोग भी मौजूद रहे ।
इस अवसर पर, रफुल्लह खान,शारिक अली रिजवी,मुन्ना खान, सगीर खान,रफुलह खान, डब्बू खान, मोहम्मद तनवीर, बिस्मिल्लाह खान, आलम शाह खान, अभिमन्यु पासी, लड्डन,कल्लू,मैन्नू खान, शेख,जमालुद्दीन शाह,हदीस अली आदि मौजूद रहे।
वहीं पुलिस प्रशासन हल्का उप निरीक्षक सूर्यनाथ यादव, हेड कांस्टेबल काली प्रसाद, कांस्टेबल सुनील, कांस्टेबल विजय, कांस्टेबल हरिकेश, कांस्टेबल प्रमोद, कांस्टेबल,हृदय कांस्टेबल सोनू ,आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट - शैलेन्द्र गुप्ता

No comments