Header Ads

Header ADS

नंद के आनंद भयो


मनियर (बलिया) । श्री कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार हर्षोल्लास के साथ शुक्रवार की रात को मनाया गया जैसे ही रात के 12:00 बजे विभिन्न मंदिरों में घंटा घड़ियाल बजने लगे। हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की नंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की गीत का ध्वनि उच्चारण शुरू हो गया। मनियर थाने पर एवं थाने के पास शिव मंदिर पर , मनियर चाँदू पाकड़ बाणी दास के मठिया ,मनियर बिचली मठिया ,परशुराम स्थान, उत्तर टोला नाथ बाबा, झूमक बाबा, पूरब टोला बनवारी दास के मठिया, मनियर बस स्टैंड शिव मंदिर,गंगापुर बजरंगबली के मंदिर, घोघा ब्रह्म विद्यालय एवं आश्रम सहित क्षेत्र के विभिन्न देवालयों, शिवालयों में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व मनाया गया। मनियर बस स्टैंड पर 24 घंटे हरिकीर्तन के बाद शनिवार को भंडारा है एवं बिहार के लोक गायक चंदन यादव का प्रोग्राम रविवार की रात को है जिसके बतौर मुख्य अतिथि बसपा के प्रदेश महासचिव व सहतवार नगर पंचायत के  चेयरमैन प्रतिनिधि नीरज सिंह गुड्डू होंगे ।उक्त आशय की जानकारी प्रसपा के पूर्व जिला अध्यक्ष व प्रदेश सचिव दिनेश यादव ने दी।


रिपोर्ट - वीरेंद्र सिंह

No comments

Powered by Blogger.