कार ड्राइवर नशे में धुत फिल्मी स्टाइल में चार को रौंदा दो की हालत गंभीर दो की मौत
सिकन्दरपुर(बलिया) । बिल्थरारोड मार्ग के बंशी बाजार चट्टी पर शुक्रवार को देर शाम को तेज रफ्तार कार से कुचल कर हुए चार घायलों में से दो की मौत हो गई है।मृतकों में स्थानीय थाना क्षेत्र के जमालपुर गांव निवासी चन्द्रप्रकाश सिंह उर्फ चांदसी डाक्टर एवं वहीं के मदन सिंह है।इनमें चन्द्रप्रकाश सिंह की मौत जहां सदर अस्पताल में इलाज के दौरामन रात करीब 11 बजे हो गई थी।जबकि रेफर होने का बाद वाराणसी ले जाते समय रसड़ा के समीप मदन सिंह ने दम तोड़ दिया।उन के मौत की खबर से जमालपुर सहित आसपास के गांवों में जहां शोक की लहर है वही परिजनों में कोहराम मच गया है।पता चला है कि सदर अस्पताल में भर्ती दो घायलों हड़सर गांव निवासी अखिलेश शर्मा व झोरीडीह के प्रेमचन्द की स्थिति में सुधार हो रहा है।
रिपोर्ट - शैलेन्द्र गुप्ता

No comments