Header Ads

Header ADS

परंपरागत तरीके से मनाया गया शनिचरा बाबा पूजन समारोह


सिकन्दरपुर  (बलिया) । क्षेत्र के काजीपुर में हर्षोल्लास के साथ परंपरागत तरीके से मनाया गया शनिचरा बाबा पूजन समारोह

क्षेत्र के  काजीपुर गांव में शनिवार की शाम को श्री श्री शनिचरा बाबा पूजा समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें तुरैहा समाज के नव युवक मंगल दल काजीपुर के युवाओं तथा गणमान्य लोगों तथा महिलाओ ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। कन्हैया तुरैहा के देखरेख में बड़े ही धूमधाम से जुलूस निकाली गई। जुलूस काजीपुर बाजार से बनिया टोला होते हुए हजाम टोला के रास्ते से गांव के पश्चिम स्थित शनिचरा बाबा के स्थान पर पहुंचकर श्रद्धा सुमन के साथ तथा परंपरागत तरीके से पूजा अर्चना किया गया। इस दौरान सुरक्षा के दृष्टि से पुलिस प्रशासन भी मौजूद रही।

जुलूस में  सुरुज तुरैहा, छोटेलाल तुरैहा, सुरेंद्र तुरैहा, ओमप्रकाश तुरैहा, अशोक तुरैहा, राजन तुरैहा, छट्ठू तुरैहा रुदल तुरैहा, अवधेश तुरैहा,प्रसुराम तुरैहा, दिपक तुरैहा, धर्मेंद्र तुरैहा,रवि तुरैहा, चन्दन तुरैहा, गोविन्दा तुरैहा, भुआल तुरैहा आदि लोग उपस्थित रहे।

 संचालन अमरजीत तुरैहा किया तथा अध्यक्षता नारद तुरैहा ने किया।


रिपोर्ट - शैलेन्द्र गुप्ता

No comments

Powered by Blogger.