संपर्क मार्ग पीच न होने से ग्रामीणों को परेशानी
मनियर (बलिया) । मनियर थाना क्षेत्र अंतर्गत असना गांव में मनियर सिकंदरपुर मार्ग से सूरूज सिंह के घर के पास एक संपर्क मार्ग गया है जिसको पीच कर दिया गया है लेकिन मुख्य मार्ग से करीब 100 मीटर की दूरी तक उसे बिना पीच के ही छोड़ दिया गया है। जिससे राहगीरों सहित वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। संपर्क मार्ग से सिकंदरपुर मनियर मार्ग की ऊंचाई करीब 15 फीट है ।कच्चे मार्ग होने के वजह से बरसात में मुख्य मार्ग पर वाहन चढ़ाना खतरे से खाली नहीं है तथा आने जाने वाले बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ।ग्रामीणों का कहना है कि रंजिश बस उतना रोड बिना बनाये ही छोड़ दिया गया है।
रिपोर्ट - वीरेंद्र सिंह


No comments