Header Ads

Header ADS

दुर्घटना में घायल अधेड़ की मौत


 मनियर(बलिया)। मनियर थाना क्षेत्र के बड़ागांव चट्टी से कुछ दूर हरिजन बस्ती के पास बाइक से घायल अधेड़ की मौत वाराणसी से इलाज करा कर वापस लौटते समय रास्ते में हो गई। अधेड़ की मौत के बाद परिजनों में शोक की लहर दौड़ गई। मिली जानकारी के अनुसार जगदीश यादव 44 वर्ष पुत्र जयराम यादव निवासी खुँटहा थाना मनियर जनपद बलिया श्री कृष्ण जन्माष्टमी के दिन 19 अगस्त को 6:00 बजे शाम को बड़ागांव से बाजार कर वापस अपने गांव जा रहे थे कि हरिजन बस्ती के पास किसी युवक ने बाइक से धक्का मार दिया। घायल अवस्था में उन्हें सदर हॉस्पिटल बलिया भेजा गया जहां से वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया।  बीएचयू में उनका इलाज चल रहा था कि डॉक्टरों ने सलाह दी कि इन्हें घर वापस ले जाइए इन्हें बचाना संभव नहीं है। परिजन वापस ला रहे थे कि गाजीपुर के पास उनका निधन हो गया ।शव गांव आया जहां से पुलिस कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण कराने की तैयारी कर रही है। इस घटना से पत्नी उर्मिला देवी एवं पुत्र शिव कुमार यादव का रो रो कर बुरा हाल है।


रिपोर्ट - वीरेंद्र सिंह

No comments

Powered by Blogger.