मनियर पुलिस ने दारु की भट्ठियों को नष्ट किया
मनियर (बलिया) । अवैध कच्ची दारू के विरुद्ध मनियर थाने के एसएचओ आर आर यादव के नेतृत्व में मनियर पुलिस ने अभियान चलाया। मनियर पुलिस यूपी बिहार के सीमा पर ककरघट्टा गांव एवं मनियर दियरा टुकड़ा नंबर 2 के दियारे क्षेत्र में दारू की भट्ठियों को नष्ट किया ।पुलिस द्वारा लाखों का लहन नष्ट किया गया ।मनियर पुलिस पहले मनियर थाना क्षेत्र के ककरघट्टा गांव के दियारे में पहुँची जहां घाघरा नदी किनारे दारू बनाई जा रही थी ।पुलिस की भनक पाकर इस कार्य में संलिप्त भाग गए ।पुलिस ने बनाए गए दारू, लहन एवं दारू की भट्ठियों पर तोड़फोड़ की ।उसके बाद वहां से पुलिस स्ट्रीमर के द्वारा मनियर थाना क्षेत्र के मनियर दियरा टुकड़ा नंबर दो के दियारे क्षेत्र में पहुंची। वहां भी भट्ठियों पर तोड़फोड़ की गई। इस तरह से दर्जनों भट्ठियों पर तोड़फोड़ की गई ।इस कार्यवाही में एस एच ओ मनियर आर आर यादव ,उप निरीक्षक अरुण कुमार सिंह व पंकज कुमार सिंह ,कांस्टेबल आदित्य पांडेय, पति राम चौरसिया, संतोष कुमार ,राजू ,संजय यादव , संजय कुमार कुशवाहा, राम प्रताप यादव, सहित आदि पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
रिपोर्ट - वीरेंद्र सिंह

No comments