Header Ads

Header ADS

कर्बला में मिट्टी को दफन किया गया


 मनियर (बलिया) । मनियर थाना क्षेत्र में करीब डेढ़ दर्जन गांवों में रखी गई ताज़िए को अपने अपने निर्धारित समय पर उठाकर गांवों के भ्रमण के बाद मनियर बड़ी मस्जिद के पास मिलान कराने के बाद मनियर बड़ी मस्जिद के पास कर्बला में मिट्टी को दफन किया गया। पिलूई, असना, भागीपुर, दिघेड़ा, रिगवन, नवकागांव, पठखौली पूरब व उत्तर टोला के ताज़िए को मनियर बड़ी मस्जिद के पास मिलान कराने के बाद मिट्टी को मनियर बड़ी मस्जिद के कर्बला में दफन किया गया।

 वहीं छितौनी, रामपुर व चकफूल की ताजिया को रामपुर स्थित लखनी के कर्बला में दफन किया गया। कर्बला में मिट्टी दफन के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली। वहीं भागीपुर के ताज़िए के साथ आगे आगे तिरंगा लहराता रहा जो आकर्षण का केंद्र बना रहा।


रिपोर्ट - वीरेंद्र सिंह

No comments

Powered by Blogger.