Header Ads

Header ADS

आर एस एस कार्यकर्ताओं ने भगवा ध्वज को रक्षा सूत्र बांधा


 मनियर (बलिया)। स्वयं सेवक संघ द्वारा रक्षाबंधन कार्यक्रम मनियर इंटर कॉलेज पर मंगलवार को हुआ ।इस  कार्यक्रम में स्वयंसेवकों ने बढ़-चढ़कर के  हिस्सा लिया तथा भारतीय संस्कृति और इतिहास के प्रतीक भगवा ध्वज को स्वयं स्वयंसेवकों ने रक्षा सूत्र बांधकर प्रण लिया कि जब तक तन में प्राण रहे हम भगवा ध्वज के मूल्यों की रक्षा करेंगे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला सह शारीरिक प्रमुख सौरभ जी ने कहा कि संघ साल में 6 वार्षिक उत्सव मनाता है उन्हीं में से एक रक्षाबंधन उत्सव भी है जिसमें हम भगवा ध्वज को रक्षा सूत्र बांधते हैं। इन 6 प्रमुख उत्सवो में मकर संक्रांति, हिंदू साम्राज्य दिवस, वर्ष प्रतिपदा (हिन्दू नव वर्ष )गुरु पूर्णिमा, विजयदशमी है। इस मौके पर भारत माता, आरएसएस के संस्थापक डॉक्टर केशव बलिराम हेडगेवार एवं द्वितीय सरसंघचालक माधव राव सदाशिव राव गोलवलकर के चित्र पर माल्यार्पण किया गया तथा भगवा ध्वज को प्रणाम किया गया। कार्यक्रम का संचालन खंड कारवां मनियर राविन्स सिंह एवं अध्यक्षता जिला संघचालक भृगु प्रसाद स्वर्णकार ने किया।


रिपोर्ट - वीरेंद्र सिंह

No comments

Powered by Blogger.